सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।
किशनगंज उत्पाद विभाग द्वारा जिले में शराब सेवन और तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के तहत विभिन्न चेक पोस्टों पर कार्रवाई की गई।
इस दौरान फरिमगोला चेक पोस्ट से 750 मिलीलीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर असलम खान को गिरफ्तार किया गया।
रामपुर चेक पोस्ट से 2.55 लीटर विदेशी शराब के साथ रवीश साहा को हिरासत में लिया गया। ब्लॉक चौक से 18.975 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर आमिर खान और साजिद आलम को पकड़ा गया।
उत्पाद विभाग की टीम ने चारों तस्करों को मद्य निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उनकी सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराई और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।