सारस न्यूज़, अररिया।
सुन्दरनाथ धाम की विशेषता जान रही देश-दुनिया: सांसद
नरक निवारण चतुर्दशी के मौके पर पूजा करने सुन्दरनाथ धाम पहुंचे भाजपाई
नरक निवारण चतुर्दशी के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की आराधना के लिए भाजपा बिहार और झारखंड के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ, अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, और सिकटी विधायक विजय मंडल बाबा सुन्दरनाथ धाम पहुंचे।
सभी नेताओं ने बाबा सुन्दरनाथ का पूजन-अर्चन किया और मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया। हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान सुन्दरनाथ धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी।

इस दौरान संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ ने मंदिर न्यास समिति के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा, “समिति की अटूट मेहनत के कारण महाभारतकालीन बाबा सुन्दरनाथ धाम को देश-दुनिया में अलग पहचान मिल रही है।”
दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने मंदिर की भव्यता की प्रशंसा करते हुए कहा, “पांडवकालीन इस महादेव मंदिर में साक्षात भगवान महादेव विराजमान हैं। यहां दर्शन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”

अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा, “भाजपा धर्म और संस्कृति की रक्षा करने वाली पार्टी है। इस मंदिर के जीर्णोद्धार में हमारा सहयोग अररिया के साथ-साथ पूरे देशवासियों के लिए गर्व का विषय है।”
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, और सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।