सारस न्यूज, अररिया।
बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ, जिला शाखा अररिया ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पुलिस केंद्र अररिया से चांदनी चौक तक थाली बजाकर और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष अभय कुमार झा उर्फ बबलू झा ने बताया कि गृह रक्षकों की 21 सूत्री मांग, जो उनकी मूलभूत समस्याओं के समाधान से जुड़ी है, वर्षों से लंबित है। उन्होंने कहा कि “सामान्य काम के लिए सामान्य वेतन और सुविधाएं” गृह रक्षकों का अधिकार है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है।
मांगों पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई
जिलाध्यक्ष ने बताया कि गृह रक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर पहले भी पटना में धरना दिया था, जिसके दौरान सरकार के सचिव ने आकर आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई गृह रक्षकों की सेवाएं समय से पहले समाप्त कर दी गईं, जिससे बल की संख्या में कमी आई है और इसका प्रभाव विधि-व्यवस्था पर पड़ा है।
“अब आश्वासन नहीं, ठोस कार्रवाई चाहिए”
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से स्पष्ट रूप से अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ आश्वासन से काम नहीं चलेगा, सरकार को गृह रक्षकों की समस्याओं का समाधान करना होगा।