सारस न्यूज, बहादुरगंज, किशनगंज।
आगामी पर्व शब-ए-बरात एवं सरस्वती पूजा को लेकर बहादुरगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने पूजा पंडालों पर संभावित भीड़ का आकलन करते हुए सीसीटीवी कैमरे एवं अग्निशमन सामग्री रखने का निर्देश पूजा कमिटी के सदस्यों को दिया।
इसके अलावा, श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा कमिटी को समुचित बैरिकेडिंग एवं वॉलंटियर्स तैनात करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मौजूद स्थानीय जनप्रतिनि धियों एवं पूजा कमिटी के सदस्यों ने पूजा पंडालों में होने वाली संभावित समस्याओं और प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन से पुख्ता इंतजाम करने की अपील की।
थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी पूजा पंडालों एवं चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, जिसकी जानकारी सभी पूजा पंडाल कमिटी के सदस्यों को दी गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र तांती, अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार, भाजपा नेता वरुण सिंह, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकूर रहमान, कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला महासचिव हसीब आलम, नगर अध्यक्ष भाजपा किशलय सिन्हा, नगर वार्ड पार्षद बंटी सिन्हा, संजय भारती, मुखिया तौफीक आलम, सद्दाम हुसैन, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पूजा कमिटी के सदस्य मौजूद रहे।
