राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज में जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला जनसंपर्क कार्यालय के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-ओएसडी श्री कुंदन कुमार सिंह सहित जनसंपर्क कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
प्रचार-प्रसार में विभागीय लक्ष्यों से अधिक प्रगति
बैठक में कुंदन कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विभागीय लक्ष्य से अधिक होर्डिंग्स का अधिष्ठापन किया गया है। इन सभी अधिष्ठापित होर्डिंग्स का सत्यापन एपिकलेक्ट 5 एप के माध्यम से शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
इसके अलावा, उन्होंने बताया कि विशेष प्रचार योजना मद के तहत जनसंपर्क कार्यालय को प्राप्त आवंटन में से 98% राशि का व्यय किया जा चुका है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शेष राशि का उपयोग सुनिश्चित कर जल्द से जल्द उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को भेजा जाए।
सोशल मीडिया प्रचार को बढ़ाने के निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी विशाल राज ने निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की सकारात्मक उपलब्धियों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि जनसंपर्क कार्यालय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ बैठक कर, उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने हेतु आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करे।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों के पदाधिकारी अपने-अपने विभागों की उपलब्धियों और संचालित योजनाओं की जानकारी सोशल मीडिया के “District Administration” फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण के माध्यम से दें।
बैठक में शामिल अधिकारी एवं कर्मी
इस समीक्षा बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-ओएसडी श्री कुंदन कुमार सिंह सहित जनसंपर्क कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित रहे। यह बैठक सूचना और जनसंपर्क विभाग की प्रभावशीलता बढ़ाने और सरकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
