Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसपी ने प्रशिक्षण प्राप्त पीटीसी पुलिस जवानों को विभिन्न शाखाओं में किया प्रतिनियुक्त।

सारस न्यूज़, अररिया।

एसपी अंजनी कुमार ने अपने पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोपनीय शाखा से आदेश पत्र जारी करते हुए 16 पीटीसी पुलिस जवानों को विभिन्न शाखाओं में प्रतिनियुक्त कर दिया है। जिलादेश पत्र संख्या 67 के अनुसार, प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले में योगदान देने के बाद पीटीसी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक विभिन्न प्रतिष्ठान शाखाओं में प्रतिनियुक्त किया गया है।

नव-प्रतिनियुक्त पीटीसी पुलिसकर्मियों की सूची

  • पीटीसी-25 कंचन कुमारी–पुलिस कार्यालय अररिया के अभियोग शाखा में।
  • पीटीसी-59 रामाकांत सिंहगोपनीय शाखा, अररिया
  • पीटीसी-98 विनिता कुमारीयातायात पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय
  • पीटीसी-133 पिंटू कुमार सिंह–पुलिस केंद्र के संकेत शाखा, अररिया
  • पीटीसी-198 संजीव रेड्डीकुर्साकांटा थाना के थाना लेखक
  • पीटीसी-206 संतोष कुमार यादवताराबाड़ी थाना के थाना लेखक
  • पीटीसी-241 जितेंद्र कुमारफारबिसगंज एसडीपीओ कार्यालय
  • पीटीसी-261 पप्पू कुमारकुआंरी थाना के थाना लेखक
  • पीटीसी-282 शशि सागरनरपतगंज थाना के थानालेखक
  • पीटीसी-303 शत्रुघ्न कुमार–पुलिस कार्यालय अररिया के हिंदी शाखा में।
  • पीटीसी-329 धनंजय कुमारमदानपुर थाना के थाना लेखक
  • पीटीसी-387 ब्रजेश शर्मारानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय
  • पीटीसी-390 संतोष कुमार तिवारी–पुलिस केंद्र अररिया के रक्षित अवर निरीक्षक द्वितीय कार्यालय में।
  • पीटीसी-414 शिवशंकर कुमार–पुलिस कार्यालय अररिया के अपराध शाखा में।
  • पीटीसी-507 विनोद कुमारसूचना का अधिकार/मानवाधिकार आयोग कार्यालय
  • पीटीसी-549 सौरभ कुमारजोगबनी थाना के थाना लेखक

एसपी ने आदेश पत्र जारी कर नव-प्रतिनियुक्त सभी 16 पुलिसकर्मियों को अविलंब अपने नए प्रतिनियुक्त स्थान पर योगदान देने के लिए सुनिश्चित करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *