राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले में सरकारी बकाया राशि एवं बैंकों से लिए गए ऋण की वसूली की कार्रवाई तेज कर दी गई है। जिलाधिकारी विशाल राज ने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सरकारी बकाया एवं बैंकों के ऋण से संबंधित देनदारों की समीक्षा कर आवश्यक वारंट जारी करें।
इसी क्रम में, दिघलबैंक थाना क्षेत्र में एक ऋण बकायेदार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक तुलसिया बनाम श्याम नारायण सिंह (पिता – स्व. राम प्रसाद सिंह, ग्राम – दिघलबैंक, वार्ड संख्या-01, पोस्ट + थाना – दिघलबैंक) के नीलाम पत्र वाद संख्या – 01/2016-17 के तहत की गई।
गिरफ्तार किए गए देनदार पर 6,25,498 रुपये (छह लाख पच्चीस हजार चार सौ अट्ठानवे रुपये) का बकाया ऋण लंबित था, जिस पर पहले से वाद दायर था। दिघलबैंक थाना पुलिस ने ऋण बकायेदार को गिरफ्तार कर सहायक निदेशक-सह-नीलाम पत्र पदाधिकारी श्री रवि शंकर तिवारी के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए उसे कारावास भेज दिया गया।