सारस न्यूज, कोचाधामन, किशनगंज।
कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बहादुरगंज-किशनगंज सड़क पर मस्तान चौक बस्ता कोला के समीप एक सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बुआलदह पंचायत के नदीपार बड़ीजान गांव निवासी नजरुल आलम (45 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर बुआलदह पंचायत के मुखिया अबू नसर और धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल किशनगंज भेजा, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात करीब आठ बजे नजरुल आलम किशनगंज से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मस्तान चौक बस्ता कोला के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया। सड़क किनारे खून से लथपथ पड़े व्यक्ति को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और पंचायत मुखिया को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है।
