सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ट्रकों से 104 पशुओं को बरामद किया है। पुलिस को अवैध तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कोचाधामन थाना क्षेत्र के चाराघड़िया चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान जोकीहाट-अररिया मार्ग से आ रहे तीन ट्रकों को रोका गया। जांच में पाया गया कि इन ट्रकों में कुर्ते से बंद कर 28 गाय, 17 बछड़े और 39 पड़े लादे हुए थे।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि पकड़े गए तस्करों से पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि ये सभी पशु अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर ले जाए जा रहे थे। पुलिस द्वारा आवश्यक दस्तावेज मांगने पर तस्कर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। पशुओं की स्थिति देखकर यह स्पष्ट था कि उनके साथ क्रूरता की गई थी।
15 तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज
पुलिस ने कुल 15 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पशु क्रूरता और तस्करी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।
पकड़े गए ट्रकों के नंबर:
- बीपी 11 सीयू 0299
- बीपी 11 सीयू 2638
- बीआर 50 जीए 7616
फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। इस बड़ी कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।