त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के नवम चरण पोठिया प्रखंड में शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई एवं तैयारियां
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के नवम चरण में पोठिया प्रखंड में दिनांक-29.11.2021 को चुनाव सम्पन्न होना है। पोठिया प्रखंड में कुल पंचायत की संख्या-22, थाना की संख्या-02, ओ0पी0 की संख्या-01 एवं पिकेट की संख्या-02 है। पोठिया प्रखंड अंतर्गत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-309 एवं मतदान भवनों की संख्या-274 है। इन सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने हेतु निम्न तैयारियाँ की गई हैः-
पोठिया प्रखंड में कुल-174 PCCP, 44 सेक्टर, 23 जोन, 12 सुपर जोन एवं 25 EVM कलस्टर सेन्टर बनाया गया है तथा सभी मतदान भवनों पर पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल एवं चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की गयी है। पूरे मतदान के दौरान कुल-389 पुलिस पदाधिकारी एवं 1336 बल कुल-1725 पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
निरोधात्मक कार्रवाईः- दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-107 के तहत 6411 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई तथा 4872 व्यक्तियों पर बंधपत्र की कार्रवाई की गयी है।
शस्त्र सत्यापनः- अबतक 302 (तीन सौ दो) शस्त्रों का सत्यापन, 76 जमा तथा 02 शस्त्र के जप्ती की कार्रवाई की गयी है।
वारंट/कुर्कीः- छः माह से अधिक अवधि से लंबित 53 वारंटों में से अबतक 28 वारंटों तथा छः माह से कम अवधि के लंबित 62 वारंटों में से 45 वारंटों का निष्पादन किया जा चुका है। तथा इस दौरान 04 कुर्की का भी निष्पादन किया गया है।
शराब की बरामदगी/गिरफ्तारीः- चुनाव की अधिसूचना जारी होने से अबतक पुलिस द्वारा शराब की बरामदगी/गिरफ्तारी हेतु की गयी कार्रवाई में कुल शराब-25,900.99 लीटर की बरामदगी हुई है एवं इस धंधे में शामिल 217 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
वाहन चेकिंगः- वाहन चेकिंग के दौरान 1,64,500 रूपये की वसूली हुई है।
CCA की धारा 03 के तहत कार्रवाईः- अपराधकर्मियों के विरूद्ध थाना से 104 प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, जिसे जिला पदाधिकारी महोदय, किशनगंज को भेजा गया है, जिसमें 86 व्यक्तियों के विरूद्ध क्षेत्रबदर की कार्रवाई की गयी है।
चुनाव के दिन चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों/मतदाताओं को डराने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने हेतु सभी जोनल पदाधिकारी/सेक्टर पदाधिकारी एवं मतदान केन्द्र पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही सभी सेक्टर एवं जोनल पदाधिकारी को किसी भी तरह की आसूचना प्राप्त होने पर तुरंत सम्बंधित मतदान केंद्र पर पहुंचकर उनका निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है एवं अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टी के रूप में 05 पैन्थर मोबाइल टीम का गठन किया गया है, जिसमें 22 मोटर साइकिल पर 44 पुलिसकर्मियों को हथियार से लैस होकर प्रखंड अंतर्गत चिन्हित सभी संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सतत भ्रमणशील रहकर स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया है. इसके अलावे जिलान्तर्गत कार्यरत साईबर सेनानी को सक्रिय रहकर उपद्रवियों के विरूद्ध आसूचना संकलन हेतु निर्देशित किया गया है।– कुमार आशीष, एसपी, किशनगंज
शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के नवम चरण में पोठिया प्रखंड में दिनांक-29.11.2021 को चुनाव सम्पन्न होना है। पोठिया प्रखंड में कुल पंचायत की संख्या-22, थाना की संख्या-02, ओ0पी0 की संख्या-01 एवं पिकेट की संख्या-02 है। पोठिया प्रखंड अंतर्गत कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-309 एवं मतदान भवनों की संख्या-274 है। इन सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने हेतु निम्न तैयारियाँ की गई हैः-
पोठिया प्रखंड में कुल-174 PCCP, 44 सेक्टर, 23 जोन, 12 सुपर जोन एवं 25 EVM कलस्टर सेन्टर बनाया गया है तथा सभी मतदान भवनों पर पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल एवं चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की गयी है। पूरे मतदान के दौरान कुल-389 पुलिस पदाधिकारी एवं 1336 बल कुल-1725 पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
निरोधात्मक कार्रवाईः- दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-107 के तहत 6411 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई तथा 4872 व्यक्तियों पर बंधपत्र की कार्रवाई की गयी है।
शस्त्र सत्यापनः- अबतक 302 (तीन सौ दो) शस्त्रों का सत्यापन, 76 जमा तथा 02 शस्त्र के जप्ती की कार्रवाई की गयी है।
वारंट/कुर्कीः- छः माह से अधिक अवधि से लंबित 53 वारंटों में से अबतक 28 वारंटों तथा छः माह से कम अवधि के लंबित 62 वारंटों में से 45 वारंटों का निष्पादन किया जा चुका है। तथा इस दौरान 04 कुर्की का भी निष्पादन किया गया है।
शराब की बरामदगी/गिरफ्तारीः- चुनाव की अधिसूचना जारी होने से अबतक पुलिस द्वारा शराब की बरामदगी/गिरफ्तारी हेतु की गयी कार्रवाई में कुल शराब-25,900.99 लीटर की बरामदगी हुई है एवं इस धंधे में शामिल 217 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
वाहन चेकिंगः- वाहन चेकिंग के दौरान 1,64,500 रूपये की वसूली हुई है।
CCA की धारा 03 के तहत कार्रवाईः- अपराधकर्मियों के विरूद्ध थाना से 104 प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, जिसे जिला पदाधिकारी महोदय, किशनगंज को भेजा गया है, जिसमें 86 व्यक्तियों के विरूद्ध क्षेत्रबदर की कार्रवाई की गयी है।
चुनाव के दिन चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों/मतदाताओं को डराने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने हेतु सभी जोनल पदाधिकारी/सेक्टर पदाधिकारी एवं मतदान केन्द्र पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही सभी सेक्टर एवं जोनल पदाधिकारी को किसी भी तरह की आसूचना प्राप्त होने पर तुरंत सम्बंधित मतदान केंद्र पर पहुंचकर उनका निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है एवं अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टी के रूप में 05 पैन्थर मोबाइल टीम का गठन किया गया है, जिसमें 22 मोटर साइकिल पर 44 पुलिसकर्मियों को हथियार से लैस होकर प्रखंड अंतर्गत चिन्हित सभी संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सतत भ्रमणशील रहकर स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया है. इसके अलावे जिलान्तर्गत कार्यरत साईबर सेनानी को सक्रिय रहकर उपद्रवियों के विरूद्ध आसूचना संकलन हेतु निर्देशित किया गया है।– कुमार आशीष, एसपी, किशनगंज
Leave a Reply