प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।
फारबिसगंज: बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में गुरुवार को एलआईसी कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया।
शाखा सचिव शंभू कुमार ने बताया कि यह हड़ताल बीमा कर्मचारी संघ भागलपुर मंडल के तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसमें कर्मचारियों ने एक घंटे तक कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की बहाली एवं एआईआईईए (AIIEA) को मान्यता प्रदान करने की मांग शामिल है।
उन्होंने कहा कि जब तक इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। हड़ताल में फारबिसगंज शाखा के सभी तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी शामिल हुए।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष राजीव रंजन दास, संयुक्त सचिव राहुल कुमार, सौरभ झा, रजत कुमार, शंकर कुमार, विवेक विमल, साक्षी कुमारी, श्रेया वर्मा, अजय कुमार सिंह, अजय कुमार कर्ण, शिखा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
