सारस न्यूज, अररिया।
श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में निःशक्त जनों के लिए नियोजन सहायता योजना के अंतर्गत जिले के दिव्यांग बेरोजगारों को करियर संबंधी जानकारी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं स्वरोजगार से जुड़ी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला एवं नियोजन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 27 फरवरी 2025 (गुरुवार) को सुबह 10:30 बजे से जिला नियोजनालय, संयुक्त श्रम भवन, अररिया में आयोजित होगा।
इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी, अररिया, मो० आकिफ वक्कास ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में स्थानीय एवं राज्य स्तरीय नियोजकों के साथ-साथ राज्य से बाहर के नियोजकों ने भी भाग लेने की सहमति दी है। उन्होंने अररिया जिले सहित अन्य जिलों के दिव्यांग बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे इस एक दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और इस अवसर का लाभ उठाएं।