नगर थाना पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अररिया-पूर्णिया मार्ग स्थित जहांगीर बस्ती के समीप से तीन पिकअप वैन में तस्करी कर ले जाए जा रहे 16 मवेशियों को जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन तस्करों और तीन चालकों सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया।
नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जहांगीर बस्ती के पास से मवेशी लदे तीन पिकअप वैन गुजरने वाली हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तीनों वाहनों को रोका और तलाशी ली। जांच के दौरान पिकअप वाहन संख्या बीआर 06जीजी 1542 से 4 भैंस, बीआर 11जीई 9147 से 6 भैंस और बीआर 07जीबी 6015 से 6 भैंस, कुल 16 मवेशी बरामद हुए। ये मवेशी फारबिसगंज से किशनगंज ले जाए जा रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
प्रमोद राय (45), पिता – रामवृक्ष राय (तस्कर), निवासी मोहम्मदपुर सुरा, वार्ड संख्या 11, गायघाट थाना, मुजफ्फरपुर
सूरज कुमार (21), पिता – अरूण राय (चालक), निवासी बसौली बाबू राम, बोचहां थाना, मुजफ्फरपुर
मो. अलीनट (37), पिता – रोहित नट (तस्कर), निवासी पिपराही, वार्ड संख्या 10, लोकहा थाना, मधुबनी
अब्दुल कादिर (47), पिता – मो. सिकंदर आलम (चालक), निवासी बाधा कुसमार, वार्ड संख्या 08, खुटौना थाना, मधुबनी
मो. मुमताज नट (35), पिता – मो. जमील नट (तस्कर), निवासी खुटौना, वार्ड संख्या 04, खुटौना थाना, मधुबनी
मो. सद्दाम (34), पिता – मो. ताजीर (चालक), निवासी सुक्की डीह टोला, वार्ड संख्या 11, खजौली थाना, मधुबनी
बिना वैध कागजात, पशु क्रूरता का मामला दर्ज
पुलिस द्वारा जब्त मवेशियों के संबंध में तस्करों से वैध कागजात मांगे गए, लेकिन वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पिकअप वैन सहित मवेशियों को जब्त कर नगर थाना लाया गया।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मवेशियों को अत्यंत क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर लादा गया था, जिससे उनके शरीर पर जख्मों के निशान पाए गए। इस अमानवीय व्यवहार के मद्देनजर नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सारस न्यूज, अररिया।
नगर थाना पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अररिया-पूर्णिया मार्ग स्थित जहांगीर बस्ती के समीप से तीन पिकअप वैन में तस्करी कर ले जाए जा रहे 16 मवेशियों को जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन तस्करों और तीन चालकों सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया।
नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जहांगीर बस्ती के पास से मवेशी लदे तीन पिकअप वैन गुजरने वाली हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तीनों वाहनों को रोका और तलाशी ली। जांच के दौरान पिकअप वाहन संख्या बीआर 06जीजी 1542 से 4 भैंस, बीआर 11जीई 9147 से 6 भैंस और बीआर 07जीबी 6015 से 6 भैंस, कुल 16 मवेशी बरामद हुए। ये मवेशी फारबिसगंज से किशनगंज ले जाए जा रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
प्रमोद राय (45), पिता – रामवृक्ष राय (तस्कर), निवासी मोहम्मदपुर सुरा, वार्ड संख्या 11, गायघाट थाना, मुजफ्फरपुर
सूरज कुमार (21), पिता – अरूण राय (चालक), निवासी बसौली बाबू राम, बोचहां थाना, मुजफ्फरपुर
मो. अलीनट (37), पिता – रोहित नट (तस्कर), निवासी पिपराही, वार्ड संख्या 10, लोकहा थाना, मधुबनी
अब्दुल कादिर (47), पिता – मो. सिकंदर आलम (चालक), निवासी बाधा कुसमार, वार्ड संख्या 08, खुटौना थाना, मधुबनी
मो. मुमताज नट (35), पिता – मो. जमील नट (तस्कर), निवासी खुटौना, वार्ड संख्या 04, खुटौना थाना, मधुबनी
मो. सद्दाम (34), पिता – मो. ताजीर (चालक), निवासी सुक्की डीह टोला, वार्ड संख्या 11, खजौली थाना, मधुबनी
बिना वैध कागजात, पशु क्रूरता का मामला दर्ज
पुलिस द्वारा जब्त मवेशियों के संबंध में तस्करों से वैध कागजात मांगे गए, लेकिन वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पिकअप वैन सहित मवेशियों को जब्त कर नगर थाना लाया गया।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मवेशियों को अत्यंत क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर लादा गया था, जिससे उनके शरीर पर जख्मों के निशान पाए गए। इस अमानवीय व्यवहार के मद्देनजर नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply