किशनगंज जिलान्तर्गत संचालित सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने की, जिसमें मुख्य रूप से APAAR ID निर्माण की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के दौरान यह पाया गया कि लगातार प्रयासों के बावजूद जिले में APAAR ID निर्माण की स्थिति अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है। जिलाधिकारी ने सबसे पहले उन विद्यालयों से जानकारी मांगी, जिन्होंने अब तक इस प्रक्रिया की शुरुआत भी नहीं की है। समीक्षा में यह भी सामने आया कि ऐसे अधिकांश विद्यालय बैठक में अनुपस्थित रहे, जिनकी प्रगति शून्य है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से विभागीय आदेशों की अवहेलना को दर्शाता है। उन्होंने अनुपस्थित विद्यालयों से स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।
विशेष रूप से Oxford International School के मामले पर चर्चा हुई, जहां APAAR ID निर्माण की कोई प्रगति नहीं हुई थी। विद्यालय प्रबंधन ने दावा किया कि उनके सभी छात्र सरकारी विद्यालयों में नामांकित हैं। इस पर आश्चर्य प्रकट करते हुए जिलाधिकारी ने इस दावे की सत्यता जांचने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला परिवहन पदाधिकारी को संयुक्त जांच के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों को यह स्पष्ट निर्देश दिया कि छात्रों के परिवहन के लिए ऑटो रिक्शा का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही, सभी निजी विद्यालयों को बाल परिवहन नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया।
इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ रागिनी कुमारी, संभाग प्रभारी प्रेम कपूर, वेद प्रकाश सहित अन्य अधिकारी एवं जिले के निजी विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रबंधक उपस्थित रहे।
राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिलान्तर्गत संचालित सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने की, जिसमें मुख्य रूप से APAAR ID निर्माण की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के दौरान यह पाया गया कि लगातार प्रयासों के बावजूद जिले में APAAR ID निर्माण की स्थिति अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है। जिलाधिकारी ने सबसे पहले उन विद्यालयों से जानकारी मांगी, जिन्होंने अब तक इस प्रक्रिया की शुरुआत भी नहीं की है। समीक्षा में यह भी सामने आया कि ऐसे अधिकांश विद्यालय बैठक में अनुपस्थित रहे, जिनकी प्रगति शून्य है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से विभागीय आदेशों की अवहेलना को दर्शाता है। उन्होंने अनुपस्थित विद्यालयों से स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।
विशेष रूप से Oxford International School के मामले पर चर्चा हुई, जहां APAAR ID निर्माण की कोई प्रगति नहीं हुई थी। विद्यालय प्रबंधन ने दावा किया कि उनके सभी छात्र सरकारी विद्यालयों में नामांकित हैं। इस पर आश्चर्य प्रकट करते हुए जिलाधिकारी ने इस दावे की सत्यता जांचने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला परिवहन पदाधिकारी को संयुक्त जांच के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों को यह स्पष्ट निर्देश दिया कि छात्रों के परिवहन के लिए ऑटो रिक्शा का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही, सभी निजी विद्यालयों को बाल परिवहन नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया।
इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ रागिनी कुमारी, संभाग प्रभारी प्रेम कपूर, वेद प्रकाश सहित अन्य अधिकारी एवं जिले के निजी विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रबंधक उपस्थित रहे।
Leave a Reply