• Sun. Dec 7th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में 20 फरवरी से 31 मार्च तक गैर-संक्रामक रोग पहचान अभियान, निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

किशनगंज जिले में 20 फरवरी से 31 मार्च तक गैर-संक्रामक रोग (NCD) पहचान अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति, डॉ. राजेश कुमार ने पत्र जारी कर अभियान के संचालन की जानकारी दी। इस विशेष एमसीडी स्क्रीनिंग ड्राइव का उद्देश्य 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की निशुल्क जांच कराना है, जिससे उच्च रक्तचाप, मधुमेह एवं तीन प्रमुख प्रकार के कैंसर—मुंह, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल कैंसर) की समय पर पहचान कर उचित उपचार सुनिश्चित किया जा सके।

अभियान का संचालन और जिम्मेदारियां

स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित स्क्रीनिंग:

  • प्रखंड स्तर पर सभी सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता और आशा फेसिलिटेटर को निर्देश दिया गया है कि वे अपने पंचायत उप-स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन एमसीडी स्क्रीनिंग करें
  • स्क्रीनिंग किए गए डेटा को रोजाना पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा
  • प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को प्रतिदिन 15 सीबीएसई फॉर्म भरकर एएनएम को उपलब्ध कराना होगा

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की पहल:
ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ. अखलाकुर रहमान ने बताया कि यह अभियान राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है, जो 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत 30 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी महिला-पुरुषों की जांच की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे एनसीडी (गैर-संक्रामक रोग) के जोखिम में हैं या नहीं।

महत्वपूर्ण निर्देश और जानकारी

📌 कैसे कराएं जांच?

  • 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निशुल्क जांच करवा सकते हैं
  • आशा, एएनएम और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स घर-घर जाकर भी स्क्रीनिंग करेंगे

📌 किन बीमारियों की जांच होगी?
मधुमेह (डायबिटीज)
उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर)
मुंह का कैंसर
स्तन कैंसर
गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल कैंसर)

📌 गैर-संक्रामक रोग (NCD) क्या होते हैं?

  • ये रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के माध्यम से नहीं फैलते
  • यह धीरे-धीरे विकसित होते हैं और शुरुआती चरण में इनके लक्षण स्पष्ट नहीं होते।
  • लंबे समय तक उपचार की आवश्यकता होती है और समय पर निदान न होने पर ये गंभीर जटिलताएं उत्पन्न कर सकते हैं
  • समय से पहले मृत्यु का एक प्रमुख कारण बन सकते हैं।

📌 जांच के दौरान किन जानकारियों की आवश्यकता होगी?

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड या अन्य प्रमाण पत्र)
  • परिवार के मुखिया और सदस्यों की स्वास्थ्य जानकारी
  • स्वास्थ्य बीमा की स्थिति
  • संपर्क नंबर
  • यदि कोई उपचार चल रहा हो तो उसकी जानकारी
  • व्यायाम और जीवनशैली से जुड़ी जानकारी
  • डायबिटीज या दिल की बीमारी का पारिवारिक इतिहास
  • स्वास्थ्य से जुड़े लक्षणों की जानकारी

रियल-टाइम डेटा मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग

  • इस अभियान की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी
  • स्क्रीनिंग, उपचार और फॉलो-अप डेटा को रोजाना शाम 6 बजे तक “एनपी-एनसीडी पोर्टल” पर अपलोड करना अनिवार्य होगा

सारांश

गंभीर बीमारियों की समय पर पहचान, रोकथाम और उपचार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह अभियान किशनगंज जिले में 20 फरवरी से 31 मार्च तक विशेष रूप से संचालित किया जाएगासरकार की यह पहल नागरिकों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

🔹 सभी नागरिकों को इस अभियान में भाग लेकर अपनी स्वास्थ्य जांच अवश्य करानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *