• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अमीन जमील अख्तर पर जाली कागजात के माध्यम से जमीन हड़पने का आरोप, गलगलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

गलगलिया थाना क्षेत्र के नेगराडुबा निवासी मो. कसमुद्दीन ने अपने सौतेले भाई मोहम्मद जमील अख्तर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जाली कागजात के जरिए उनकी दिवंगत पिता नफर अली द्वारा खरीदी गई जमीन पर कब्जा कर लिया। मो. कसमुद्दीन ने गलगलिया थाना में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है, और पुलिस ने इस पर जांच शुरू कर दी है।

मो. कसमुद्दीन के अनुसार, उनके पिता ने वर्ष 1985 में दो केवाला के माध्यम से मौजा भातगांव, थाना नं- 01 के तहत खाता संख्या 19, खेसरा संख्या 2855, 2857, 2858, रकवा 1 एकड़ 32 डिसमिल तथा खाता संख्या 345, खेसरा संख्या 3101 से 12 डिसमिल भूमि खरीदी थी। इस प्रकार दोनों खातों को मिलाकर कुल 1 एकड़ 44 डिसमिल जमीन उनके नाम पर थी। यह भूमि जमाबंदी संख्या-19, भाग संख्या-1, पृष्ठ संख्या-14 और दूसरी जमाबंदी संख्या-893, भाग संख्या-01, पृष्ठ संख्या-744 पर दर्ज है।

कसमुद्दीन ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु के बाद से वे और उनके परिवार के अन्य वारिस इस भूमि पर खेती कर रहे हैं, और वर्तमान में भी वहां फसल लगी हुई है। उनका आरोप है कि मोहम्मद जमील अख्तर, जो वर्तमान में नगर पंचायत ठाकुरगंज में अमीन पद पर कार्यरत हैं, ने अपनी पहुंच और प्रभाव का इस्तेमाल कर 17 जुलाई 2023 को, अपने पिता की मृत्यु के केवल सात दिन बाद, एक जाली दस्तावेज तैयार करवाया। इस फर्जी कागजात के आधार पर उन्होंने उक्त भूमि के 1 एकड़ 14 डिसमिल 500 वर्गकड़ी जमीन को अपने नाम दाखिल-खारिज करवा लिया।

कसमुद्दीन का कहना है कि मोहम्मद जमील अख्तर ने कंप्यूटर में कॉपी-पेस्ट करके अपने नाम पर जमीन चढ़ाने की कोशिश की और उनकी संपत्ति को हड़पने का प्रयास किया। इसके अलावा, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जमील अख्तर ने अपने भाइयों के साथ मिलकर उन्हें धमकी दी।

इस मामले पर पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि नगर पंचायत में अमीन के पद पर कार्यरत व्यक्ति पर इस प्रकार के गंभीर आरोप लग सकते हैं, तो यह सवाल उठता है कि आम जनता के साथ न्याय कैसे हो सकता है।

इस मामले में आरोपी मोहम्मद जमील अख्तर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए स्वयं को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी। गलगलिया थाना प्रभारी राकेश कुमार ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *