• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति की बैठक आयोजित, विभिन्न विकास योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ने की, जबकि इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) अहमर अब्दाली सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में पंचायत स्तर पर विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन और विकास कार्यों की समीक्षा की गई। पीपल्स प्लान कैंपेन (PPC) 2023 – ‘सबकी योजना, सबका विकास’ के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सहभागी पंचायत विकास योजना (GPDP/BPDP/DPDP) तैयार करने पर विशेष रूप से चर्चा की गई। इस संदर्भ में ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर डेटा प्रविष्टि करने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

इसके अतिरिक्त, कृषि, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, बाल विवाह उन्मूलन, संस्थागत प्रसव, आवास सर्वेक्षण सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन में आ रही चुनौतियों और उनके समाधान पर भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

बैठक में उप प्रमुख, बीपीआरओ, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, पंचायत समिति सदस्य समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने पंचायत के समग्र विकास और लोक कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के लिए अपने विचार साझा किए।

यह बैठक पंचायत स्तर पर विकास कार्यों की गति को तेज करने और सरकारी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *