• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चेम्पियन इलेवन और भागकोहेलिया ने क्वार्टर फाइनल में जीतकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।

फारबिसगंज प्रीमियम लीग कांसम कप 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे और तीसरे क्वार्टर फाइनल मैचों में चेम्पियन इलेवन और भागकोहेलिया क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। ये मैच काली मेला मैदान में मंगलवार को खेले गए, जहां चेम्पियन इलेवन फारबिसगंज ने नरपतगंज क्रिकेट क्लब को 69 रन से हराया, जबकि भागकोहेलिया क्रिकेट क्लब ने बीसीसीआई फारबिसगंज को महज 4 रन से हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा।

चेम्पियन इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 211 रन बनाए। टीम के कप्तान अविनाश कुमार, तबरेज आलम, मेराज खान और गौरव देव ने शानदार खेल दिखाया। तबरेज आलम ने 40 गेंदों पर 100 रन बनाकर और 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया। जवाबी बल्लेबाजी करने उतरी नरपतगंज क्रिकेट क्लब की टीम 13 ओवर में केवल 142 रन ही बना सकी, जिससे चेम्पियन इलेवन ने यह मैच 69 रन से जीत लिया।

वहीं, तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में भागकोहेलिया क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 15 ओवर में 179 रन बनाए। कप्तान राजा मंडल, राजेश कटहारा, संजू सिंह और नेवल टिकोलूना ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। बीसीसीआई फारबिसगंज की टीम जवाबी बल्लेबाजी में 15 ओवर में 176 रन ही बना पाई। इस प्रकार, भागकोहेलिया क्रिकेट क्लब ने यह रोमांचक मुकाबला 4 रन से जीत लिया। विधुत विभाग के जेई चंदन कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

मैच के बाद, मैन ऑफ द मैच को पुरस्कार देने के लिए मुख्य अतिथि श्रीराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार उर्फ डिंपल चौधरी और नप कर्मचारी संघ के सचिव सूरज कुमार सोनू ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस मौके पर अंपायर की भूमिका में आतिश कुमार, आरजू, राहुल कुमार, सुमित कुमार, और मेराज थे, जबकि कॉमेंटेटर के रूप में अविनाश कुमार, आतिश कुमार, आकाश कुमार, संजू सिंह, और विक्की ने योगदान दिया। मैच के संचालन में नीतीश कुमार, इमरान, अलतमस, सज्जो, सन्नी, इरफान, रितिक, और आयान ने सक्रिय रूप से सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *