प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, जिला के कुर्साकाटा प्रखंड स्थित सुंदरनाथ धाम मंदिर में विधि व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सेवा में पुलिस प्रशासन और मंदिर प्रबंधन का सहयोग करने के लिए बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड के 60 सदस्यीय जत्थे को मंगलवार को रवाना किया गया। यह जत्था ली अकादमी के खेल मैदान से सुंदरनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया।
इस सेवा जत्थे का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त स्काउट अररिया और बिहार राज्य के संयुक्त सचिव बैजनाथ प्रसाद ने किया, और इसे स्काउट मास्टर मो शाहिद आलम की देखरेख में रवाना किया गया। पांच दिवसीय सेवा शिविर के लिए जत्थे को भारत स्काउट और गाइड के जिला आयुक्त वयस्क संसाधन श्रीकुमार ठाकुर और जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस सेवा शिविर का उद्देश्य महाशिवरात्रि के अवसर पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सेवाएं प्रदान करना है। स्काउट गाइड का यह जत्था श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में सहायता करेगा, भीड़ को नियंत्रित करेगा, पंक्तिबद्ध करके श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचाएगा और दिव्यांग व असहाय श्रद्धालुओं की मदद करेगा।
जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद ने इस मौके पर बताया कि स्काउट गाइड द्वारा किए गए सामाजिक और सांस्कृतिक कार्य प्रशंसा योग्य हैं, जो बच्चों में शैक्षिक और शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ सेवा भाव भी जागरूक करते हैं।
इस सेवा शिविर में स्काउट लीडर्स मो सब्दूल, प्रेम कुमार, दीपक कुमार ठाकुर के साथ-साथ अंश कुमार, विशाल कुमार, मो कबीर, और गाइड में ज्योति कुमारी, कुसुम कुमारी, सिमरन कुमारी, साक्षी कुमारी, प्रियंका कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अंजली कुमारी, पल्लवी कुमारी सहित अन्य सदस्य शामिल हुए हैं।