प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नेत्र जांच शिविर में 65 लोगों को मिला लाभ, स्वास्थ्य जागरूकता की नई पहल
नक्सलबाड़ी, 27 फरवरी:
नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के तत्वावधान और नक्सलबाड़ी पुलिस थाना के सहयोग से गुरुवार को थाना परिसर में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य आंखों की देखभाल और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना था।
65 लोगों की आंखों की जांच, विशेषज्ञों से मिली सलाह
शिविर के दौरान 65 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया। इस आयोजन में लायंस क्लब के अध्यक्ष कौशिक आचार्य, विजय अग्रवाल, राज कुमार मोदी, पवन अग्रवाल, नरेंद्र प्रसाद, प्रह्लाद कुमार विश्वास, देवप्रसाद भौमिक, निमल्या विश्वास और बनवारी लाल माहेश्वरी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हर महीने आयोजित होगा नेत्र जांच शिविर
लायंस क्लब के अध्यक्ष कौशिक आचार्य ने जानकारी दी कि यह नेत्र जांच शिविर प्रत्येक महीने के अंतिम गुरुवार को आयोजित किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि यदि किसी मरीज को मोतियाबिंद जैसी गंभीर समस्या पाई जाती है, तो उसे अस्पताल ले जाकर विशेष उपचार की व्यवस्था कराई जाती है।
आगामी योजनाएं: मार्च और अप्रैल में बड़े स्तर पर आयोजन
उन्होंने यह भी बताया कि अगले महीने 27 मार्च को एक और नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, अप्रैल में एक मेगा हेल्थ कैंप आयोजित करने की योजना है, जिसमें कई अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी शामिल की जाएंगी।
स्वास्थ्य सेवाओं की ओर एक सकारात्मक कदम
यह पहल न केवल जरूरतमंद लोगों को मुफ्त नेत्र चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करा रही है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता को भी बढ़ावा दे रही है। लायंस क्लब और पुलिस प्रशासन की यह संयुक्त मुहिम सामुदायिक सेवा के एक अनुकरणीय उदाहरण के रूप में स्थापित हो रही है।