प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।
जिले में दो दिनों के भीतर हुई दो अलग-अलग लूट की घटनाओं से कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। 26 फरवरी को आरएस थाना क्षेत्र के हड़ियाबाड़ा पंचायत स्थित नहर पुल पर अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने एक संवेदक से 1.07 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस अभी इस मामले की जांच में ही जुटी थी कि 28 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव के पास एक और लूट की वारदात हो गई।
इस बार अपराधियों ने बंगाल निवासी प्याज व्यापारी समिरुल शेख से बस रुकवाकर 2.5 लाख रुपये लूट लिए। दोनों ही मामलों में पुलिस अब तक खाली हाथ है, जिससे जिले में व्यापारियों और आम लोगों में भय का माहौल है।
कैसे हुई 2.5 लाख की लूट?
पीड़ित व्यापारी समिरुल शेख, जो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला निवासी हैं, अपने दो बिजनेस पार्टनरों के साथ प्याज और जूट का व्यापार करते हैं। उन्होंने 27 फरवरी को गुलाबबाग (पूर्णिया) और 28 फरवरी को रानीगंज में व्यापारियों से बकाया राशि वसूली थी।
वसूली के बाद उन्होंने रानीगंज से ऑटो लिया और शाम 05 बजे अररिया बस स्टैंड पहुंचे, जहां से पूर्णिया जाने वाली बस में सवार हो गए। बस के खुलने के 10 मिनट बाद, जब यह कुसियारगांव पार्क के पास पहुंची, तो दो बाइक पर सवार 04 अपराधियों ने बस को ओवरटेक कर रुकवाया।
इसके बाद –
🔹 एक नकाबपोश और दो हेलमेट पहने अपराधी बस में चढ़ गए।
🔹 बस चालक को पिस्तौल की नोक पर लिया गया।
🔹 अन्य दो अपराधियों ने समिरुल शेख से बैग छीनने की कोशिश की।
🔹 जब उन्होंने विरोध किया, तो अपराधियों ने मारपीट कर बैग छीन लिया और बाइक से फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई और अब तक की प्रगति
इस घटना की शिकायत मिलने के बाद, नगर थाना पुलिस सक्रिय हुई और 01 मार्च को प्राथमिकी दर्ज की गई। नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने घटना की पुष्टि की और बताया कि मामले के उद्भेदन के लिए जांच जारी है।
वहीं, 26 फरवरी को हुए आरएस थाना क्षेत्र के लूटकांड की जांच कर रहे आइओ त्रिपुरारी कुमार ने भी जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।
बढ़ते अपराधों से व्यापारियों में भय का माहौल
दो दिन के भीतर लगभग 3.57 लाख रुपये की लूट और अपराधियों का बेखौफ होकर हथियार के दम पर व्यापारियों को निशाना बनाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है।
व्यापारी और स्थानीय लोग पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जता रहे हैं और प्रशासन से तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।