राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिले में शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए किशनगंज उत्पाद विभाग द्वारा लगातार शराब तस्करी और सेवन के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने किशनगंज मुख्यालय स्थित रामपुर चेक पोस्ट पर सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान एक टोटो वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें से 16.08 लीटर अवैध शराब बरामद हुई।
युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
शराब बरामद होने के बाद एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। विभाग ने मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए सदर अस्पताल में उसकी स्वास्थ्य जांच कराई और फिर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
उत्पाद विभाग का यह अभियान जिले में आगे भी जारी रहेगा। 🚔⚖️