सारस न्यूज, किशनगंज।
जिला शतरंज संघ और उसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के तत्वावधान में शुक्रवार को डे मार्केट स्थित आशालता मध्य विद्यालय में शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन संघ के वरीय उपाध्यक्ष डॉ. एम आलम ने किया, जिसमें विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और शतरंज की बारीकियां सीखीं।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और चेस क्रॉप्स के प्रमुख व अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार ने बताया कि यह शिविर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार दास एवं शिक्षकगण—सुदीप्त दास, सब्यसाची मुखर्जी, राजाराम पोद्दार, सच्चिदानंद सिंह, मृदुला वर्मा एवं शिवानी सिन्हा के अनुरोध पर आयोजित किया गया।
शिविर में आयुषी कुमारी सिंह, साक्षी कुमारी, श्रेष्ठ दत्ता, स्नेहा दास, कृति कुमारी, अभिजीता कुमारी, अन्नु कुमारी, तीसा पाल, सायना कुमारी, मानसी कुमारी, जिगर कुमार, अविनाश कुमार, आदित्य मंडल, ऋषभ राज, सुजीत कुमार, प्रिंस रजक, प्रिंस कुमार, कृष सोनार, सोहन दास और यश कुमार सहित कई विद्यार्थियों ने भाग लिया और प्रशिक्षण का लाभ उठाया।
आयोजकों ने उम्मीद जताई कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों में शतरंज के प्रति रुचि बढ़ेगी और वे तार्किक सोच, एकाग्रता तथा समस्या-समाधान क्षमता को विकसित कर इस खेल में निपुणता प्राप्त करेंगे। साथ ही, वे एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) और अन्य शतरंज प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।