सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर चौक स्थित अजीम नेशनल स्कूल में गुरुवार को संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका मिला शिक्षक का शव अब जांच के दायरे में आ गया है। मामले में मृतक के चचेरे भाई के फर्द बयान के आधार पर यूडी केस (01/25) दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
परिजनों ने आत्महत्या की जताई आशंका:
मृतक शिक्षक नितेश कुमार (पिता: स्व. मन बहादुर राय, निवासी: लम्बा धुरा टी गार्डन, दार्जिलिंग) के परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि नितेश का किसी से कोई विवाद नहीं था और उसके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। परिवार ने इसे आत्महत्या का मामला मानते हुए यूडी केस दर्ज कराया और शव को अपने साथ दार्जिलिंग ले गए।
कैसे सामने आया मामला?
गुरुवार दोपहर, विद्यालय परिसर स्थित एक बंद कमरे में नितेश कुमार का शव खिड़की की ग्रिल से लटका हुआ पाया गया। इसकी सूचना मिलते ही विद्यालय प्रबंधन ने तुरंत बहादुरगंज पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, किशनगंज भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।
स्थानीय लोगों में बनी चर्चा का विषय:
इस घटना से स्थानीय लोगों में गहरी चर्चा छिड़ गई है। बुद्धिजीवियों का कहना है कि अगर पुलिस मृतक के मोबाइल डेटा को खंगाले, तो मौत के असली कारणों का पता चल सकता है।
थानाध्यक्ष ने क्या कहा?
बहादुरगंज थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर यूडी कांड संख्या 01/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस हर पहलू की गहन जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।