Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

11 लाख 91 हजार की राशि से नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में कुल 28 कैमरे लगाए जाएंगे

ठाकुरगंज नगर की सुरक्षा और नगर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।इसके लिए तकनीकी टीम रविवार को नगर पंचायत पहुंचेगे तथा नगर पंचायत ठाकुरगंज द्वारा चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा।उक्त बातों की जानकारी देते हुए नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि नगर के भीमवालिश चौक,क्लब फील्ड शीतला मंदिर,भातढाला चौक,जुबली चौक(स्टेशन के समीप),रेलवे फाटक मोर,शिवमन्दिर के नीचे कृष्णपुरी, कॉलेज मोर,बस स्टैंड, जिलेबिया मोर आदि स्थानों पर 28 कैमरे लगाए जाएंगे।उन्होंने बताया कंट्रोल रूम नगर पंचायत कार्यालय व एक अन्य सरकारी संस्थान को बनाया जाएगा। जहां से कैमरे की मदद से सभी स्थानों पर नजर रखी जाएगी।उन्होंने बताया कि पूर्व में नगर क्षेत्र के पूर्वी भाग में 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए थे,पर पश्चिमी भाग में एक भी कैमरे नहीं लगाए थे।इस बार पश्चिमी भाग के महत्वपूर्ण स्थानों के साथ साथ पूर्वी क्षेत्र में भी कई स्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।सभी सीसीटीवी कैमरे उच्च क्वालिटी के होंगे जिससे रात में भी हर गतिविधियों को स्पष्ट रूप से कैद किया जा सकेगा। कैमरों पर मॉनिटिरिंग नगर पंचायत कार्यालय से की जाएगी।

नपं ठाकुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने बताया कि नगर पंचायत के आंतरिक संसाधन मद से विभाग के नियमानुसार प्राक्कलित राशि 11 लाख 91 हजार की राशि से  जेम पॉर्टल के माध्यम से नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में कुल 28 कैमरेलगाए जाएंगे। विभिन्न गतिविधियों पर निगरानी के लिए प्रारंभिक रूप से दो स्थानों से मॉनिटिरिंग करने की बात चल रही है। इसके लिए नगर पंचायत के पूर्वी भाग के लिए नपं कार्यालय तथा पश्चिमी भाग के लिए किसी सरकारी प्रतिष्ठान को कंट्रोल रूप संचालित होंगे। इससे शहर में हो रही पल-पल की घटनाओं की जानकारी प्रशासन को संचालित कंट्रोल रूम से मिलती रहेगी।

वहीं नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगने की जानकारी मिलने पर नगरवासियों ने नपं प्रशासन की प्रशंसा की है।नगर क्षेत्र की कई महिलाओं का कहना है कि सीसीटीवी लगने से चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।चोर-उच्चक्कों को सीसीटीवी कैमरे का भय रहेगा एवं चोरी, छेड़खानी जैसी घटनाओं में अंकुश व लगाम लग सकेगा।साथ ही नगर क्षेत्र में इन सीसीटीवी कैमरों के लगने से पुलिस का निगरानी तंत्र भी मजबूत होगा।

फोटो:- प्रमोद कुमार चौधरी,नपं अध्यक्ष, ठाकुरगंज(फाइल फोटो)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *