किशनगंज जिलांतर्गत पाठामारी थाना क्षेत्र से एसएसबी एवं पाठामारी थाना की संयुक्त कार्रवाई में भारत-नेपाल सीमा के समीप दो बंगलादेशी नागरिक को किया गया गिरफ्तार। दिनांक 09.03.2025 को एसएसबी एंव पाठामारी थाना को गुप्त सूचना मिली कि दो संदिग्ध बंगलादेशी नागरिक जो सीमा स्तंभ संख्या-111/06 होकर भारत से नेपाल जाने की फिराक में है, उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु पाठामारी थाना पुलिस एवं एसएसबी द्वारा टीम बनाकर सीमा स्तंभ संख्या-111/06 के समीप पहुंचे तो देखा कि दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में ग्राम- धोबीभिट्टा की ओर से सीमा स्तंभ संख्या-111/06 की ओर आ रहे हैं। तत्पश्चात उक्त दोनों व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगे जिसे पुलिस बल के सहयोग से घेरकर पकड़ा गया, उक्त दोनों व्यक्ति का नाम व पता पूछने पर अपना नाम 1. सहारिया सजीब खान उम्र 30 वर्ष, पे०-हबेबुल रहमान खान, सा०-जुरनमाल्लर पारा हाउस नं-315, गोलोंदोघाट, थाना-गलंदु, जिला-राजबारी, जिला-ढ़ाका (बंग्लादेश) 2. सगर उम्र 43 वर्ष, पे०-साह आलम, सा०-ढ़ाका, उतरा हाउस नं.-20/ हालिया रोड नं.’01, थाना-तुर्ग उतरा, जिला-ढ़ाका (बंग्लादेश) बताया। दोनों व्यक्ति से भारत में रहने से संबंधित कोई वैध कागजात की मांग किया गया तो उन दोनों के द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। इस संबंध में पाठामारी थाना में सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उक्त पकड़ाए दोनों बंग्लादेशी नागरिक को भारत में शरण देने वाले स्थानीय लोगों की पहचान कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही हैं।
सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिलांतर्गत पाठामारी थाना क्षेत्र से एसएसबी एवं पाठामारी थाना की संयुक्त कार्रवाई में भारत-नेपाल सीमा के समीप दो बंगलादेशी नागरिक को किया गया गिरफ्तार। दिनांक 09.03.2025 को एसएसबी एंव पाठामारी थाना को गुप्त सूचना मिली कि दो संदिग्ध बंगलादेशी नागरिक जो सीमा स्तंभ संख्या-111/06 होकर भारत से नेपाल जाने की फिराक में है, उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु पाठामारी थाना पुलिस एवं एसएसबी द्वारा टीम बनाकर सीमा स्तंभ संख्या-111/06 के समीप पहुंचे तो देखा कि दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में ग्राम- धोबीभिट्टा की ओर से सीमा स्तंभ संख्या-111/06 की ओर आ रहे हैं। तत्पश्चात उक्त दोनों व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगे जिसे पुलिस बल के सहयोग से घेरकर पकड़ा गया, उक्त दोनों व्यक्ति का नाम व पता पूछने पर अपना नाम 1. सहारिया सजीब खान उम्र 30 वर्ष, पे०-हबेबुल रहमान खान, सा०-जुरनमाल्लर पारा हाउस नं-315, गोलोंदोघाट, थाना-गलंदु, जिला-राजबारी, जिला-ढ़ाका (बंग्लादेश) 2. सगर उम्र 43 वर्ष, पे०-साह आलम, सा०-ढ़ाका, उतरा हाउस नं.-20/ हालिया रोड नं.’01, थाना-तुर्ग उतरा, जिला-ढ़ाका (बंग्लादेश) बताया। दोनों व्यक्ति से भारत में रहने से संबंधित कोई वैध कागजात की मांग किया गया तो उन दोनों के द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। इस संबंध में पाठामारी थाना में सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उक्त पकड़ाए दोनों बंग्लादेशी नागरिक को भारत में शरण देने वाले स्थानीय लोगों की पहचान कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही हैं।
Leave a Reply