Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए 4 एवं 14 दिसंबर को चलेगा मेगा ड्राइव

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिले में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट है। मुख्यालय के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए फिर से तैयारी में जुट गया है। इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमण के लिए चिह्नित केंद्रों को फिर से अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में तैयारियों को लेकर समीक्षा की। इस दौरान ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए विदेशी नागरिकों की निगरानी का सख्त निर्देश दिया गया है।उन्होंने कहा जिले में अगर कोई विदेशी घर लौटते हैं तो उसकी हर हाल में जांच कराई जाए। साथ ही जांच के बाद संक्रमित पाए जाने पर 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रखना सुनिश्चित करें ताकि ओमीक्रोन के संक्रमण के प्रसार को पूरी तरह से रोका जा सके।

मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूर्व तैयारी को लेकर राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से सुरक्षा के लिए राज्यभर में सेकेंड डोज का व्यापक पैमाने पर टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही टेस्टिंग कार्य में भी प्रगति सुनिश्चित की जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य भर में 4 एवं 14 दिसंबर 2021 को मेगा ड्राइव चलाकर सेकेंड डोज का घर-घर टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। दिव्यांग एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण की विशेष सुविधाएं दी जाए मुख्य सचिव ने आदेश जारी करते हुए टीकाकरण केन्द्रों पर दिव्यांग एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण की विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं हो। मेगा ड्राइव के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में 02 दिसम्बर को बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें जिलास्तरीय अधिकारियों को शतप्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य की पूर्ति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश तय किये जायेंगे। 30 नवम्बर तक हर घर दस्तक अभियान के तहत ज्यादातर वंचितों का टीकाकरण करवा लिया गया है। इसके बावजूद छूटे हुए लोगों के लिए प्रखंड स्तर पर वार् रूम स्थापित करते हुए माइक्रो प्लान ड्यू लिस्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर व्यापक पैमाने पर सेकेंड डोज टीकाकरण डोर-टू-डोर सुनिश्चित किया जाए। मेगा ड्राइव के सफल आयोजन के लिए जिला नियंत्रण कक्ष एवं प्रखंड नियंत्रण कक्ष से मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।

जीविका, आंगनबाडी व आशा टीकाकरण के लिए लोगों को करें जागरूक:- जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीविका, आईसीडीएस, आशा के माध्यम से टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *