Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज में जदयू संगठन की अहम बैठक, बूथ कमेटी गठन को लेकर दिए गए निर्देश।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पदाधिकारियों की एक अहम बैठक पूर्व जदयू जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी जनाब फिरोज अंजुम साहब के निज आवास, नगर पंचायत बहादुरगंज (गोपालपुर) में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बहादुरगंज प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के नव मनोनीत जिला संगठन प्रभारी श्री पवन मिश्रा जी मौजूद रहे।

बैठक की शुरुआत में बहादुरगंज आगमन पर जिला संगठन प्रभारी श्री पवन मिश्रा जी का पार्टी पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। बैठक में सभी पंचायत अध्यक्षों एवं पंचायत प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि 15 मार्च 2025 तक बहादुरगंज विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर कम से कम दस पार्टी पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं की बूथ कमिटी बनाई जाए। इसके लिए पंचायत अध्यक्षों एवं प्रभारियों को आवश्यक वोटर लिस्ट एवं फॉर्म उपलब्ध कराए गए। सभी पंचायत प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों की निगरानी करेंगे ताकि यह कार्य समय पर पूरा हो सके।

इस लक्ष्य को सफल बनाने के लिए जिला कमिटी के सदस्यों को दो या तीन पंचायतों का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

बैठक में उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर किशनगंज जदयू जिला संगठन प्रभारी पवन मिश्रा जी, पूर्व जिला अध्यक्ष जनाब फिरोज अंजुम साहब, जिला उपाध्यक्ष विजय झा जी, सिकटी विधानसभा प्रभारी भाई एहतेशाम अंजुम, जिला महासचिव डॉ. नजीरुल इस्लाम, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती जानकी सिंहा, प्रखंड उपाध्यक्ष मो. अजीमुद्दीन, प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य उमा प्रसाद दास, पंचायत प्रभारी विजय झा, डॉ. नजीरुल इस्लाम, मोहम्मद आरजू, हरिहर पासवान, परवेज आलम, अनिसुर रहमान, फातिमा बेगम, सुजीत कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पंचायत अध्यक्षों की उपस्थिति

  • झीलझीली पंचायत – मो. नसीम अख्तर
  • डोहर पंचायत – आरिफ आलम
  • पलासमनी पंचायत – मो. मुजम्मिल हुसैन
  • मोहम्मद नगर – मुकेश कुमार
  • भोरादाह – मनोज कुमार
  • बनगांव – मुन्ना कुमार
  • गांगी – मो. कैंसर आलम
  • नटवापड़ा – अली अख्तर
  • चिकाबाड़ी – अजय कुमार सिंह
  • निसंद्रा – मोहम्मद फारूक
  • अन्य प्रमुख कार्यकर्ता – पिंटू चौधरी एवं दर्जनों अन्य कार्यकर्ता

संगठन प्रभारी की अपील

जिला संगठन प्रभारी पवन मिश्रा जी ने सभी पार्टी पदाधिकारियों से बूथ कमिटी गठन में पूर्ण सहयोग देने की अपील की, ताकि जदयू संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *