युवती का अपहरण कर जबरन देह व्यापार करवाने की कोशिश मामले मे आरोपी भाभी एवं भाभी के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए उन्हें गुरुवार के दिन जेल भेज दिया है। जहां गिरफ्तार आरोपी भाभी की पहचान अनीता देवी पति रेहान एवं भाभी के पति रेहान पिता नौशाद चाकूलिया निवासी के रुप मे हुई है।
जानकारी देते हुए इस संदर्भ मे कांड के अनुशंधानकर्ता अंचल पुलिस निरीक्षक बहादुरगंज कैप्टेन संजय पाण्डेय ने बताया की दिनांक 10/03/25 की देर रात्रि एल आर पी चौक के समीप स्थित एक किराए के कमरे मे देह व्यापार करवाने की नियत से एक नाबालिक किशोरी का अपहरण कर रखे जाने का मामला प्रकाश मे आते ही पुलिस थाना बहादुरगंज द्वारा नाबालिक किशोरी के फर्द बयान पर कांड संख्या 123/25 को दर्ज करते हुए मौक़े से एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं इसी क्रम मे मामले मे संलिप्त नाबालिक किशोरी की भाभी एवं भाभी के पति को भी पुलिस टीम ने किशनगंज स्थित एक किराए के कमरे से गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ उपरांत उन्हें जेल भेज दिया है।
वहीं पुलीसिया पूछताछ मे आरोपी भाभी अनीता देवी ने बताया की उसकी शादी विगत सात वर्ष पूर्व नाबालिक किशोरी के भाई से हुई थी। जहां आरोपी महिला को शादी के महज कुछ वर्षो के उपरांत नाबालिक किशोरी के भाई के द्वारा पांजीपारा स्थित रेड लाइट एरिया मे देह व्यापार हेतु बेच दिया गया था। जहां आरोपी महिला की दोस्ती रेहान नामक युवक से करीब तीन वर्ष पूर्व हुई।
वहीं आरोपी महिला ने रेहान से विगत एक वर्ष पूर्व शादी कर दोनों किशनगंज स्थित फल चौक के समीप एक किराए के कमरे मे रहकर देह व्यापार के धंधे को गुप्त रुप से अंजाम दे रहे थे। वहीं विगत एक माह पूर्व नाबालिक किशोरी अपनी भाभी के पास काम की तलाश हेतू आई थी। जहां उससे भी देह व्यापार कराने की नियत से आरोपी महिला एवं उसके पति ने मिलकर किशोरी को बहादुरगंज स्थित एक किराए के कमरे मे मो. तहसीम कौसर उर्फ़ बाहुबली के पास रखा था। बताते चले कि इन दिनों इलाके मे देह व्यापार के दलाल बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं। जिनके द्वारा अलग अलग राज्यों से भोली भाली लड़कियों को फंसा कर काम दिलवाने के बहाने लाया जाता है एवं उन्हें जबरन देह व्यापार के धंधे मे धकेल दिया जाता है।
सारस न्यूज, बहादुरगंज।
युवती का अपहरण कर जबरन देह व्यापार करवाने की कोशिश मामले मे आरोपी भाभी एवं भाभी के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए उन्हें गुरुवार के दिन जेल भेज दिया है। जहां गिरफ्तार आरोपी भाभी की पहचान अनीता देवी पति रेहान एवं भाभी के पति रेहान पिता नौशाद चाकूलिया निवासी के रुप मे हुई है।
जानकारी देते हुए इस संदर्भ मे कांड के अनुशंधानकर्ता अंचल पुलिस निरीक्षक बहादुरगंज कैप्टेन संजय पाण्डेय ने बताया की दिनांक 10/03/25 की देर रात्रि एल आर पी चौक के समीप स्थित एक किराए के कमरे मे देह व्यापार करवाने की नियत से एक नाबालिक किशोरी का अपहरण कर रखे जाने का मामला प्रकाश मे आते ही पुलिस थाना बहादुरगंज द्वारा नाबालिक किशोरी के फर्द बयान पर कांड संख्या 123/25 को दर्ज करते हुए मौक़े से एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं इसी क्रम मे मामले मे संलिप्त नाबालिक किशोरी की भाभी एवं भाभी के पति को भी पुलिस टीम ने किशनगंज स्थित एक किराए के कमरे से गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ उपरांत उन्हें जेल भेज दिया है।
वहीं पुलीसिया पूछताछ मे आरोपी भाभी अनीता देवी ने बताया की उसकी शादी विगत सात वर्ष पूर्व नाबालिक किशोरी के भाई से हुई थी। जहां आरोपी महिला को शादी के महज कुछ वर्षो के उपरांत नाबालिक किशोरी के भाई के द्वारा पांजीपारा स्थित रेड लाइट एरिया मे देह व्यापार हेतु बेच दिया गया था। जहां आरोपी महिला की दोस्ती रेहान नामक युवक से करीब तीन वर्ष पूर्व हुई।
वहीं आरोपी महिला ने रेहान से विगत एक वर्ष पूर्व शादी कर दोनों किशनगंज स्थित फल चौक के समीप एक किराए के कमरे मे रहकर देह व्यापार के धंधे को गुप्त रुप से अंजाम दे रहे थे। वहीं विगत एक माह पूर्व नाबालिक किशोरी अपनी भाभी के पास काम की तलाश हेतू आई थी। जहां उससे भी देह व्यापार कराने की नियत से आरोपी महिला एवं उसके पति ने मिलकर किशोरी को बहादुरगंज स्थित एक किराए के कमरे मे मो. तहसीम कौसर उर्फ़ बाहुबली के पास रखा था। बताते चले कि इन दिनों इलाके मे देह व्यापार के दलाल बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं। जिनके द्वारा अलग अलग राज्यों से भोली भाली लड़कियों को फंसा कर काम दिलवाने के बहाने लाया जाता है एवं उन्हें जबरन देह व्यापार के धंधे मे धकेल दिया जाता है।
Leave a Reply