सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिला शतरंज संघ और इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा रविवार को आयोजित चेस क्रॉप्स ओपन ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता में देश-विदेश के करीब दो दर्जन खिलाड़ियों ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद गाछपारा के अमीर उद्दीन ने खिताब अपने नाम किया, जबकि पिछले वर्ष के जिला चैंपियन रोहन कुमार उपविजेता बने।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने प्रतियोगिता के नतीजों की घोषणा की। शीर्ष 10 खिलाड़ियों में विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी शामिल रहे। शिलचर के मनोदीप धर तीसरे स्थान पर, कोलकाता के ओंकार बनर्जी चौथे और किशनगंज के आदर्श भास्कर पांचवें स्थान पर रहे।
इसके अलावा, अनंत कर्ण, रिया गुप्ता, महाराष्ट्र के अथर्व सिन्हा, किशनगंज के सुरोनोय दास, पटना के विष्णु ओमकेश, अमेरिका के अनाया साह, किशनगंज के ऋषभ आनंद, निर्भय कुमार, कस्तूरी प्रभा, हार्दिक प्रकाश, नैतिक साहा, फजल अहमद, इस्लामपुर के अंकुश बेन और ऐराह अनवर ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में संघ के कार्यकारी अध्यक्ष युगल किशोर तोषनीवाल और उपाध्यक्ष डॉ. शेखर जालान ने विजेताओं को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे जिले के उभरते शतरंज खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच बताया। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे टूर्नामेंट आयोजित करने का संकल्प लिया।