Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया क्रिकेट संघ की 16 सदस्यीय टीम पूर्णिया के लिए रवाना- 19 मार्च को किशनगंज टीम के विरुद्ध पूर्णिया में खेला जायेगा टूर्नामेंट।

सारस न्यूज, अररिया।

बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-23 मेंस अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने के लिए अररिया जिला क्रिकेट टीम पूर्णिया के लिए मंगलवार को रवाना हो गई है। अररिया का पहला मैच किशनगंज से आगामी 19 मार्च को खेला जाएगा। अररिया टीम को 04 मैच मधेपुरा, कटिहार व पूर्णिया टीम के बीच खेला जाना है। खिलाड़ियों को मानसिक रूप से तैयार रहने व उनके हौसले बढ़ाने के लिए बिहार क्रिकेट संघ के जिला प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल, जिला क्रिकेट संघ सचिव सुनील कुमार, जिला क्रिकेट संघ के वरीय सदस्य सत्येन शरण ने कई टिप्स दिए। कप्तान उज्जवल कुमार के नेतृत्व में 16 सदस्यों की टीम के सदस्य आदर्श सिन्हा, आदित्य राज, उत्तम कुमार, अमन राज, कृष कुमार, आयुष कुमार गुप्ता, अंकित कुमार सिंह, अमन कुमार यादव, मो कैफ, विनित झा, इमरान आलम, पंकज कुमार, यशवर्द्धन दास, अक्षय कुमार, आर्यन राज को पूर्णिया रवाना किया गया है। संघ ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी अररिया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीर कुमार विश्वास उर्फ बासु दा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *