सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
किशनगंज के कोचाधामन में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से कार की टक्कर में दो लोगों की मौत और दो लोग गंभीर रुप से जख्मी, चोपड़ा बुखारी के पास एनएच 327ई पर यह हादसा हुआ, कार सवार लोग सहरसा के रहने वाले हैं, बहादुरगंज जाने के दौरान हुआ हादसा।
चोपड़ाबुखारी से लेकर एलआरपी तक सड़क किनारे जहां तहां भारी वाहन पार्क करने से रोजाना लोग हादसों से बाल बाल बचते है, जिस पर हाईवे अथॉरिटी को ध्यान देने की जरुरत है।