राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज में शनिवार को शीतला अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। किशनगंज शहर के डे-मार्केट स्थित शीतला माता मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया, जो देर दोपहर तक जारी रहा। पूरे दिन मंदिर में माता के जयकारों की गूंज सुनाई देती रही।
महिलाएं रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर ठंडे पकवानों की प्रसादी लेकर मंदिर पहुंचीं। उन्होंने शीतला माता की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और माता को ठंडे पकवानों का भोग अर्पित किया। इसके बाद प्रसादी चढ़ाकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की कामना की।
शीतला अष्टमी के दिन ठंडे भोजन का भोग शीतला माता को अर्पित करने की प्राचीन परंपरा है, जिसे श्रद्धालु आज भी पूरे भक्ति भाव से निभाते हैं।
