एम जी एम मेडिकल कॉलेज किशनगंज के निदेशक व भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष, MLC दिलीप जायसवाल जी को जन्मदिन के शुभअवसर पर जिले के हर कोने से बधाई संदेश आना दिन भर जारी रहा। लोगों ने मिलकर, फोन कर और सोशल मीडिया का उपयोग कर अपने अपने बधाई सन्देश भेजे। प्रस्तुत फोटो में ठाकुरगंज से जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे सिकंदर पटेल, राजेश करनानी, अनिल महाराज, भाजपा ठाकुरगंज नगरअध्यक्ष गौरव गुप्ता व अन्य लोग।
किसी ने उन्हें “हर दिल अजीज” तो किसी ने “किशनगंज की शान” कहते हुआ अपने बधाई सन्देश भेजे।
कुछ झलकियां।
रजिया सुल्ताना समिति सदस्य बरचौंदी द्वारा बधाई संदेशगौरव गुप्ता, भाजपा अध्यक्ष ठाकुरगंज द्वारा बधाई संदेशसंदीप शर्मा द्वारा बधाई संदेश
सारस न्यूज की पूरी टीम की तरफ से भी उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
राजीव कुमार, सारस न्यूज़ वेब डेस्क।
एम जी एम मेडिकल कॉलेज किशनगंज के निदेशक व भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष, MLC दिलीप जायसवाल जी को जन्मदिन के शुभअवसर पर जिले के हर कोने से बधाई संदेश आना दिन भर जारी रहा। लोगों ने मिलकर, फोन कर और सोशल मीडिया का उपयोग कर अपने अपने बधाई सन्देश भेजे। प्रस्तुत फोटो में ठाकुरगंज से जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे सिकंदर पटेल, राजेश करनानी, अनिल महाराज, भाजपा ठाकुरगंज नगरअध्यक्ष गौरव गुप्ता व अन्य लोग।
किसी ने उन्हें “हर दिल अजीज” तो किसी ने “किशनगंज की शान” कहते हुआ अपने बधाई सन्देश भेजे।
कुछ झलकियां।
रजिया सुल्ताना समिति सदस्य बरचौंदी द्वारा बधाई संदेशगौरव गुप्ता, भाजपा अध्यक्ष ठाकुरगंज द्वारा बधाई संदेशसंदीप शर्मा द्वारा बधाई संदेश
सारस न्यूज की पूरी टीम की तरफ से भी उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Leave a Reply