सारस न्यूज, कोचाधामन।
प्रखंड के कमलपुर पंचायत के कारकून लाल इंटर हाईस्कूल अलता कमलपुर का छात्र साकीब रजा ने मैट्रिक परीक्षा में जिले में तीसरा स्थान हासिल किया। बूढ़ीमारी गांव निवासी असफाक आलम का पुत्र साकीब रजा ने मैट्रिक परीक्षा में 474 अंक लाकर स्वजन समेत गांव समाज व स्कूल का नाम रोशन किया है। साकीब रजा आगे पढ़ाई कर अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता है। साकीब रजा की इस कामयाबी पर उनके घर में खुशी का माहौल है। इस कामयाबी पर हाईस्कूल के हेडमास्टर मु. इकबाल, सहायक शिक्षक साजिद आलम, किरानी रुमान सरवर इत्यादि ने बधाई दी है।