Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज जिले में अनु० जाति एवं अनु० जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर हेतु कार्यशाला आयोजित।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिले के सभी अनु० जाति एवं अनु० जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर के सफल संचालन हेतु एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन कार्यालय वेश्म में किया गया। यह कार्यशाला जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुई।

कार्यशाला में निर्देश दिया गया कि पंचायत स्तर पर उपलब्ध 22 कर्णांकित सेवाओं को सभी अनु० जाति एवं अनु० जनजाति परिवारों तक शिविर से पूर्व सुनिश्चित रूप से पहुँचाया जाए, जिससे वंचित समुदायों को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शिविर के पूर्व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परिवारों/सदस्यों को 22 कर्णांकित सेवाओं से अच्छादित किया जाए। शिविर में केवल छुटे हुए लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर उसका तुरंत निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया।

इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और सेवाओं के कुशल क्रियान्वयन पर चर्चा की। शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया।

इस पहल का उद्देश्य जिले के अनु० जाति एवं अनु० जनजाति समुदाय के विकास को गति देना तथा उन्हें सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचाना है। जिला प्रशासन इस अभियान को प्रभावी एवं पारदर्शी तरीके से लागू करने के लिए कृतसंकल्पित है।

इस कार्यशाला में जिला स्तर के प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे, जिनमें उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, निदेशक (जिला ग्रामीण विकास अभिकरण), जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, अग्रणी बैंक के प्रतिनिधि, श्रम अधीक्षक, विद्युत कार्यपालक अभियंता, PHED, DPC, आयुष्मान भारत के प्रतिनिधि, कार्यपालक अभियंता (ग्रामीण कार्य विभाग), DPM, जिला समन्वयक (LSBN) और जिला कल्याण पदाधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *