सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: जागृति स्पोर्टिंग क्लब, बागडोगरा की ओर से चैती छठ पूजा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसको लेकर जागृति स्पोर्टिंग क्लब में एक बैठक आयोजित की गई। व्रतियों की सुविधा के लिए कमलपुर घाट पर साफ-सफाई का कार्य संपन्न हो चुका है।
क्लब के सचिव अंबुज कुमार राय ने बताया कि चैती छठ पूजा बागडोगरा में एकमात्र जागृति स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित की जाती है। यहां हर वर्ष व्रतधारियों की संख्या करीब 200 रहती है। व्रतियों के लिए कमलपुर घाट पर पंडाल की व्यवस्था की गई है, साथ ही कपड़े बदलने के लिए भी अलग से स्थान सुनिश्चित किया गया है। घाट पर छठ पूजा के भक्तिमय गीत बजेंगे, जिससे माहौल भक्तिमय बना रहेगा। दर्शनार्थियों के लिए चाय की व्यवस्था भी की गई है। क्लब के सभी सदस्य सेवा में तत्पर रहेंगे।
छठ पूजन कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
- सुबह की अर्घ्य के पश्चात व्रतियों के लिए घाट पर शर्बत, चाय और खिचड़ी का महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।
इस बैठक में अध्यक्ष राकेश दुबे, सदस्य मदन खरवार, अजीत झा, आशीष झा, संतोष यादव, उमेश गुप्ता, मनोहर पासवान, मनोहर लाल गुप्ता और कमलेश दुबे उपस्थित रहे।
लोक आस्था का महापर्व चैती छठ कार्यक्रम:
- 1 अप्रैल – नहाय-खाय
- 2 अप्रैल – खरना
- 3 अप्रैल – संध्या अर्घ्य
- 4 अप्रैल – सुबह का अर्घ्य
इस प्रकार, बागडोगरा में लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
