सारस न्यूज , किशनगंज।
तेघरिया स्थित गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में सुन्दरकाण्ड में आस पास के क्षेत्रों से सेकड़ो भक्तगण इस कार्यक्रम में शामिल हुए।सुन्दरकाण्ड के कथावाचक नीरज परिवाल के द्वारा प्रस्तुति की गई। देव् मंच से गायत्री परिवार के सहायक ट्रस्टी व कार्यकर्ताओं ने भजन कलाकर नीरज परिवाल को गायत्री मंत्र चादर व तिलक लगाकर उनका स्वागत किया । सुन्दरकाण्ड पाठ व भजन से भक्त झूम उठे। पूरा क्षेत्र भक्ति के रस से गूंज उठा। अपने मधुर आवाज व सुंदर भजन से भक्त आनंदमय होकर भक्ति के रस में डूब गए। साथ ही गायत्री मंदिर को आकर्षक लाइट व फूलों से सजाया गया था। सभी भक्तगण सुन्दरकाण्ड के दोहे सामूहिक रूप उनका पाठ किया। दिव्यता-भव्यता के साथ आयोजन सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में डॉ0 श्वेता आर्या मनीष वार्ड पार्षद जालानहेमंत चौधरी कुमारी तनुज दुर्गा श्वेता साह प्रवीर प्रसुन्न किशोर झा ब्रजेश चन्द्र रोशन कृष्णानंद चौधरी रजनीश रंजन संतोष कुमार विशाल बड़ी संख्या में सैकड़ों भाई, बहन, युवा, भक्तगण एवं गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्य व जिला संयोजक सौरभ कुमार मौजूद रहे।