राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना अन्तर्गत किशनगंज जिले में कुल 404 ओपन आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें 312 आवेदनों का निरीक्षण हो चुका है। किशनगंज जिले में 18 सर्वे योजनाएँ प्राप्त हुईं, जिनमें से सभी 18 सर्वे योजनाओं का निरीक्षण भी पूरा हो चुका है।15 ओपन आवेदन को अस्वीकार किया गया है तथा 03 सर्वे आवेदन को भी अस्वीकार किया गया है।
404 ओपन आवेदनों में से 261 आवेदन कार्यपालक अभियंता द्वारा स्वीकृत किए गए हैं तथा 15 सर्वे आवेदन भी कार्यपालक अभियंता द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। दोनों मिलाकर कुल 276 आवेदन कार्यपालक अभियंता द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। 276 आवेदनों में से कुल 115 क्लेम किसानों द्वारा किया गया है, जिसमें से 94 क्लेम आवेदनों की जाँच की जा चुकी है। 69 आवेदनों को मुख्यालय द्वारा भुगतान किया गया है।
कॉल सेंटर रिपोर्ट:
कुल 276 आवेदनों में से सभी किसानों को कॉल किया गया है। जिसमें से 115 किसानों ने अब तक क्लेम किया है। 86 किसानों ने बताया कि वे बोरिंग बाद में कराएंगे। 2 किसानों द्वारा बोरिंग करवा लिया गया है, लेकिन उन्होंने अब तक क्लेम नहीं किया है। 27 अदद किसानों द्वारा बोरिंग किया जा रहा है। 41 अदद किसानों द्वारा नलकूप गड़ाने में रूची नहीं ली जा रही है। 05 अदद आवेदकों से जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है।
