सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले में संलिप्त दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने छापेमारी कर तीन आरोपियों में से दो को उनके घर से गिरफ्तार किया और गुरुवार को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया। यह मामला थाना क्षेत्र के पलासमनी पंचायत स्थित पैकटोला पलासमनी गांव का है, जहां पीड़िता ने शिकायत दर्ज कर तीन लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पैकटोला पलासमनी के निवासी अनवार आलम, असलम और रब्बानी ने 29 मार्च की शाम उसे अकेला पाकर जबरन घर से उठा लिया और एक सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपियों ने इस घिनौनी हरकत के दौरान वीडियो भी बनाया, जिससे उसे बदनाम करने की धमकी दी गई।
पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर (थाना कांड संख्या 163/25) जांच शुरू की। इसके तहत बुधवार रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए असलम और रब्बानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।