जिला मुख्यालय स्थित चांदनी चौक पर मंगलवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब एक पति-पत्नी के बीच बीच सड़क पर जमकर विवाद और हाथापाई शुरू हो गई। व्यस्त और भीड़भाड़ वाले इस इलाके में हुए इस घटनाक्रम को देखकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
इस दौरान मौके पर नगर थाना पुलिस के अधिकारी और बल भी उपस्थित थे। बावजूद इसके पति-पत्नी के बीच का हाईवोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे से धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी।
स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बीच-बचाव किया और दोनों को शांत कराकर समझाइश दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को घर लौट जाने की सलाह दी, जिस पर वे वहां से चले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त दंपति नगर थाना क्षेत्र के बनगामा इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं। हालांकि विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस ने फिलहाल मामला शांत कर लिया है।
सारस न्यूज़, अररिया।
जिला मुख्यालय स्थित चांदनी चौक पर मंगलवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब एक पति-पत्नी के बीच बीच सड़क पर जमकर विवाद और हाथापाई शुरू हो गई। व्यस्त और भीड़भाड़ वाले इस इलाके में हुए इस घटनाक्रम को देखकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
इस दौरान मौके पर नगर थाना पुलिस के अधिकारी और बल भी उपस्थित थे। बावजूद इसके पति-पत्नी के बीच का हाईवोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे से धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी।
स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बीच-बचाव किया और दोनों को शांत कराकर समझाइश दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को घर लौट जाने की सलाह दी, जिस पर वे वहां से चले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त दंपति नगर थाना क्षेत्र के बनगामा इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं। हालांकि विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस ने फिलहाल मामला शांत कर लिया है।
Leave a Reply