• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज शहर के डेमार्केट सब्जी मंडी को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रूईधासा ओवरब्रिज के नीचे शिफ्ट कर दिया गया।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।


किशनगंज शहर के डेमार्केट सब्जी मंडी को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रूईधासा ओवरब्रिज के नीचे शिफ्ट कर दिया गया। साथ ही डेमार्केट ऊपरी पुल से डेमार्केट चौक तक अतिक्रमण मुक्त कराया गया। बुधवार की सुबह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में नगर परिषद किशनगंज की टीम पहुंची और उक्त जगह से अतिक्रमण कर लगाई गई सब्जी की दुकानों को हटाया। वहीं पूर्व निर्धारित सूचना के कारण दर्जनों सब्जी दुकानदारों ने नगर परिषद की टीम के पहुंचने से पहले ही ओवरब्रिज के नीचे अपनी दुकानों को शिफ्ट कर दिया था।

मालूम हो कि डेमार्केट रोड पर अवैध रूप से लग रही सब्जी, फल, फूल इत्यादि की दुकानों के कारण अनावश्यक रूप से जाम की समस्या को देखते हुए जिला पदाधिकारी महोदय के दिशानिर्देशानुसार स्थानांतरण करते हुए रूईधासा फील्ड के पूरब, हरिजन आवासीय विद्यालय के निकट स्थायी रूप से शिफ्ट किया गया। अब उक्त सब्जी बाजार में आम जनों को सब्जी, फल, फूल इत्यादि एक ही जगह पर आसानी से उपलब्ध होंगे, साथ ही सड़क पर अनावश्यक जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अजीत कुमार, राजस्व अधिकारी गंगाराम टुडू, नगर प्रबंधक मनोज कुमार भारती, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी स्वरूपम राज, विधि शाखा प्रभारी कमलेश कुमार सहित नगर परिषद कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *