Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

फारबिसगंज प्रखंड के अम्हारा बाजार में जलजमाव व सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।

सारस न्यूज, अररिया।

फारबिसगंज से खवासपुर-मुरबल्ला भाया अम्हारा सड़क मार्ग, जो मुरबल्ला में एनएच-27 से जुड़ती है, उस ग्रामीण सड़क पर अम्हारा के समीप जलजमाव और अधूरे सड़क निर्माण से नाराज लोगों ने गुरुवार को बांस-बल्लियों से सड़क जाम कर दिया और बीच सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लगभग पांच-छह घंटे तक सड़क मार्ग अवरुद्ध रहा।

सूचना पर पहुंचे बीडीओ संजय कुमार, पुनि सह फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, सीओ ललन ठाकुर, बीपीआरओ शशि रंजन के अलावा मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश चौधरी, जदयू नेता रमेश सिंह के समझाने-बुझाने और जल्द ही सड़क निर्माण की ठोस पहल के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि कार्य एजेंसी द्वारा अम्हारा बाजार में सड़क निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। सड़क निर्माण की रफ्तार काफी धीमी है। डेढ़-दो माह बीत गए हैं, फिर भी अधूरे पड़े सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है, जिससे हल्की बारिश में ही सड़क पर घुटने भर पानी लग जाता है। इस पर पैदल चलना तो दूर, वाहनों का चलना भी मुश्किल हो जाता है। जलभराव के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

प्रदर्शनकारियों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सड़क अभी भी डूबी हुई है। नाले की व्यवस्था नहीं होने से परेशानी और बढ़ गई है। गुरुवार को बारिश के बाद जलजमाव के कारण एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने अम्हारा बाजार में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया कि संवेदक की कथित मनमानी के कारण इस सड़क का निर्माण कार्य महीनों से अधूरा चल रहा है। कार्य अधूरा होने की वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता को घटिया बताया और कहा कि जगह-जगह बेवजह ब्रेकर बना दिए गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

प्रदर्शन करते हुए लोगों ने अधिकारियों से संवेदक पर कार्रवाई की मांग की।

उपस्थित ग्रामीण: जितेंद्र साह, पप्पू गुप्ता, चंदन सिंह, गोपाल साह, घनश्याम पाटना, अमित ठाकुर, संतोष मंडल, इस्माइल, नरेश चौधरी, सुनील बंसल, अजय मंडल, अरुण थानदार, विजय ठाकुर, पंचम चौधरी, रामनाथ पटेवा, दिलीप चौधरी, अशोक सिंह, प्रेम चौधरी, दुल्हन देवी, नरेश चौधरी आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *