राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के प्रचार और आवेदन प्रक्रिया को लेकर किशनगंज नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नप के सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी स्वरूपम राज ने की। उन्होंने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के उद्देश्य से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य वंचित क्षेत्रों में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप प्रदान करके युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाना है। बजट 2024-25 में योजना की घोषणा की गई थी। योजना के तहत युवाओं को देश की 500 बड़ी कंपनियों में 12 महीने तक विभिन्न व्यवसायों और रोजगार के अवसरों में काम करने का अनुभव मिलेगा। नगर मिशन प्रबंधक मधुकर कुमार एवं सत्यानंद सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदकों की उम्र 21 से 24 वर्ष तक रखी गई है एवं शैक्षणिक योग्यता में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा, बीएससी, बीकॉम आदि शामिल हैं। आवेदक नगर परिषद किशनगंज कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस योजना से संबंधित विशेष जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में नगर परिषद के सामुदायिक संसाधन व्यक्ति (CRP) भी उपस्थित थे।