Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिले की चार पंचायतें टीबी मुक्त घोषित, पंचायत प्रतिनिधियों और स्वास्थ्य कर्मियों को मिला सम्मान।

सारस न्यूज, अररिया।

जिला पदाधिकारी अररिया श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित ‘आत्मन सभागार’ में जिला स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत टीबी फोरम की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।इसी क्रम में आयोजित डिस्ट्रिक्ट टीबी फोरम की बैठक में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निर्धारित शर्तों को पूर्ण करनेवाली तीन प्रखंडों की चार पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया। साथ ही इस अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पंचायत प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मियों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।

टीबी मुक्त घोषित की गई पंचायतें हैं:

अचरा व पिठौरा (नरपतगंज प्रखंड)मोहनी (रानीगंज प्रखंड)बैंगा (सिकटी प्रखंड)इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान की सफलता में पंचायती स्तर पर चलाए गए जागरूकता और स्वास्थ्य हस्तक्षेप कार्यक्रम अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के प्रत्येक प्रखंड से कम-से-कम 10 पंचायतों को शीघ्र टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया जाए और संभावित मरीजों की पहचान और जांच की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।

कार्यक्रम के दौरान निम्नलिखित प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया:

  • रवि कुमार झा (मुखिया, बैंगा पंचायत)
  • मो. आफताब आलम (मुखिया, मोहनी पंचायत)
  • मो. जेनूल हक (मुखिया, पिठौरा पंचायत)
  • डॉ. रोहित कुमार झा (प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रानीगंज रेफरल अस्पताल)
  • डॉ. दीपक कुमार सिंह (प्रभारी, नरपतगंज सीएचसी)
  • डॉ. अजमत राणा (प्रभारी, सिकटी सीएचसी)
  • श्री दामोदर शर्मा (जिला टीबी एवं एड्स समन्वयक)
  • सुप्रिया कुमारी (एसटीएस, नरपतगंज)
  • नवोनीता घोष (एसटीएस, रानीगंज)
  • जमशेद आलम (एसटीएस, सिकटी)

उपस्थित अधिकारीगण:

सिविल सर्जन डॉ. केके कश्यप, डीआईओ डॉ. मोईज, डीवीबीडीसीओ डॉ. अजय कुमार सिंह, डीपीएम संतोष कुमार, समेत सभी संबंधित प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *