राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी, श्री विशाल राज की अध्यक्षता में पिछड़ा/अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति कल्याण का समीक्षात्मक बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई।
कार्यशाला में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा किशनगंज में संचालित अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास (डे-माकेट) तथा जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास (मरवाड़ी कॉलेज के पीछे) का संचालन, छात्रों की उपस्थिति तथा नए सत्र में नामांकन से संबंधित जानकारी ली गई। विभाग द्वारा संचालित +2 बालिका आवासीय विद्यालय में इस सत्र में नामांकन संबंधित स्थिति संज्ञान में ली गई है एवं प्राक्-प्रशिक्षण के सफल संचालन हेतु निदेश दिया गया।
कार्यशाला में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा किशनगंज में संचालित डॉ० भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, मोतिहारा एवं हालामाला में छात्रों के नामांकन की स्थिति की जानकारी ली गई एवं सफल संचालन का निदेश दिया गया। विभाग द्वारा संचालित डॉ० अंबेडकर कल्याण छात्रावास, तुलसिया, दिघलबैंक के सफल संचालन का निदेश दिया गया। सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड के निर्माण हेतु भूमि प्रस्ताव की माँग करने का निदेश दिया गया।
जीविका द्वारा डॉ० भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, मोतिहारा एवं हालामाला में संचालित मेस की साफ-सफाई एवं समय पर भोजन उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया तथा उनके कार्यों की समीक्षा की गई।
इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और सेवाओं के कुशल क्रियान्वयन पर चर्चा की। कार्यों के सफल संचालन के लिए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।