सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से 26 हजार शिक्षकों की नौकरियां रद्द किए जाने और शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने के खिलाफ खोरीबाड़ी में एक विरोध रैली निकाली गई। यह विरोध रैली खोरीबाड़ी पार्टी कार्यालय से शुरू हुई। इसके बाद खोरीबाड़ी के विभिन्न क्षेत्रों की परिक्रमा कर संपन्न हुई। इस दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ नारे लगाए।
इस रैली में सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष, कर्माध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, ललित बर्मन, श्रवण कुमार समेत बड़ी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता शामिल थे। सभाधिपति अरुण घोष ने कहा कि यह विरोध रैली 26 हजार शिक्षकों की नौकरियां रद्द किए जाने और शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने के विरोध में निकाली गई है। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हर कीमत पर शिक्षकों के हित में लड़ाई लड़ रही हैं और उनके लिए कोई न कोई रास्ता निकालने के लिए प्रयासरत हैं।
