राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज के हलीम चौक समीप कदम रसूल में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें फुलवारी के दो व्यक्ति बंगाल की ओर से घर लौट रहे थे। जहां कदम रसूल के एलपीजी गैस कार्यालय के समीप बाइक और टेंपो की जोरदार टक्कर में दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची टाउन थाना की 112 पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को किशनगंज सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर द्वारा जांच के दौरान एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं दूसरे का इलाज जारी है।
घायल एवं मृतक की पहचान कोचाधामन प्रखंड के कुट्टी पंचायत के फुलवारी गांव निवासी मृतक ललन लाल सिंह, पिता खैरुल लाल सिंह और घायल जितेंद्र लाल सिंह, पिता भैरव लाल सिंह के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर एवं सदर अस्पताल पहुंची, जहां मृतक के परिजनों को सूचना मिलते ही वे रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। अन्य परिजन भी अस्पताल पहुंच रहे हैं।
घायल जितेंद्र लाल सिंह ने बताया कि 6 जून को मेरी शादी होने वाली है, जिसे लेकर मैं और मेरा चचेरा भाई बंगाल से जनता पलंग देखने गए थे। घर लौटने के दौरान कदम रसूल के समीप तेज रफ्तार टेंपो से हमारी टक्कर हो गई, जिसमें मेरा भाई ललन लाल सिंह और मैं बुरी तरह घायल हो गए।
घटना के कुछ घंटे बाद 112 पुलिस ने हमें सदर अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान मेरे भाई ललन लाल सिंह की मृत्यु हो गई। फिलहाल मृतक का शव सदर अस्पताल में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी।
मामले की जांच टाउन थाना पुलिस कर रही है।