Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सीमावर्ती गांवों में स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में मां जानकी स्वास्थ्य सेवा यात्रा और नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से वनवासी कल्याण आश्रम के नेतृत्व में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शनिवार को टेढ़ागाछ प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र से जुड़े पांच गांव—पिपरा, खनियाबाद, लाल मिट्टी, जागीर बस्ती तथा प्रेम नगर—में वनवासी समुदाय के बीच निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण किया गया।

इस शिविर का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था। शिविर के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया और चिकित्सकों से परामर्श लिया। साथ ही, लोगों को स्वच्छता और रोगों से बचाव के उपायों की भी जानकारी दी गई।

शिविर के समापन पर प्रांत गांव के दिनेश टुड्डू के यहां सामूहिक भोजन का आयोजन कर आपसी भाईचारे और अपनत्व की मिसाल पेश की गई।

इस आयोजन में वनवासी कल्याण आश्रम के जिला सचिव गौतम पोद्दार, एनएमओ के प्रांतीय संगठन मंत्री, पीएमसीएच के डॉ. संतोष सिंह, जिला संगठन मंत्री दुर्गा उरांव, श्रद्धाजागरण के सुधीर हसदा, मंगल मुर्मू, डॉ. सूरज कुमार, कासिस मंसूर, डॉ. संजय सुमन सहित कई अन्य चिकित्सक एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *