सारस न्यूज़, अररिया।
प्रेस विज्ञप्ति
अररिया, 14 अप्रैल 2025
आज डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर रानीगंज प्रखंड अंतर्गत पहुंचरा पंचायत के सिमराहा रहिका महादलित टोला में “डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान” के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का शुभारंभ जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार एवं अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। शिविर में 17 विभागों के प्रतिनिधि एवं कर्मी मौजूद रहे, जिन्होंने 22 प्रकार की सेवाओं को लेकर लाभार्थियों को सहायता प्रदान की।
शिविर से पूर्व चलाए गए अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ शिविर में ही प्राप्त नए आवेदनों का भी मौके पर निष्पादन किया गया। पात्र एवं वंचित लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक सहित अन्य तकनीकी और विभागीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।